J&K विस चुनाव: NC व कांग्रेस का बड़ा ऐलान, इतनी सीटों पर लड़ने जा रहे चुनाव
Monday, Aug 26, 2024-07:56 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने आखिरकार चुनाव पूर्व गठबंधन कर लिया है और केवल पांच सीटों पर सीट बंटवारे का फैसला किया है। एनसी-कांग्रेस नेताओं ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "एनसी 51 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।"
ये भी पढ़ेंः Rajouri: बेखौफ बदमाश... खौफ में जनता, CCTV में कैद हुई वारदात
हालांकि, उन्होंने कहा कि 32 सीटों में से कांग्रेस दो सीटें छोड़ेगी, जिनमें से एक सीपीआई (एम) और पैंथर्स पार्टी के लिए होगी। रिपोर्टर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने विवरण सांझा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पांच सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा, लेकिन बहुत अनुशासित तरीके से।
ये भी पढ़ेंः 'हाई अलर्ट' पर फोर्स, आर्मी कैंप के पास घूम रहे 4 संदिग्ध हिरासत में
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here