अनंतनाग-राजौरी सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की होगी जीत : फारुक अब्दुल्ला

4/4/2024 6:12:51 PM

जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी में सीट-बंटवारे को लेकर अपनी पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के बीच मतभेदों को तवज्जो नहीं देते हुए लोकसभा चुनाव में अनंतनाग-राजौरी से अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने उनकी पार्टी के पास कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सहित तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं छोड़ा है। पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' के घटक हैं। महबूबा की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘मैं पीडीपी का मालिक नहीं हूं। कृपया उनसे सवाल करें।'' डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के अनंतनाग-राजौरी से चुनाव लड़ने के फैसले से नेशनल कॉन्फ्रेंस पर संभावित असर को लेकर पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘इंशाल्लाह, हम जीतेंगे। मैं आपको यह लिखकर दूंगा।'' 

ये भी पढ़ेंः- BJP के साथ DPAP के गठबंधन की अटकलों के बीच आया गुलाम नबी आजाद का बयान

अब्दुल्ला ने बुधवार को रामबन जिले में नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकर्ताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की। लोकसभा चुनाव को भारत के संविधान और एकता की रक्षा के लिए ‘सामूहिक लड़ाई' बताया। 

ये भी पढ़ेंः- Breaking News:अपनी पार्टी ने खोले पत्ते, अनंतनाग व राजौरी से इन उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

अब्दुल्ला ने 1987 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में कथित धांधली में भूमिका के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद गनी लोन की टिप्पणी को महत्व नहीं देते हुए कहा कि ‘‘उन्हें जो ठीक लगे वह करना चाहिए।'' लोन ने बुधवार को कहा था कि चुनावों में कथित धांधली को लेकर अब्दुल्ला की भूमिका के लिए उनके और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना कश्मीरियों के प्रति विश्वास बहाली का सबसे बड़ा उपाय होगा। लोन ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहां तक 1987 का सवाल है, मेरा दृढ़ विश्वास है कि आज भी, कश्मीरियों के प्रति विश्वास बहाली का सबसे बड़ा उपाय एक प्राथमिकी होगी, जिसमें फारुक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेताओं और नौकरशाहों को चुनाव में धांधली के लिए नामजद किया जाए।'' अब्दुल्ला ने लोन की टिप्पणी को लेकर एक सवाल पर कहा, ‘‘मैं समझ रहा हूं कि आप क्या कह रहे हैं। मैंने यह सुना है। लोन साहब को जो ठीक लगे वह कर सकते हैं।''


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News