खून बना पानी, कश्मीर के इस इलाके में व्यक्ति का बेरहमी से क/त्ल
Monday, Sep 02, 2024-12:23 PM (IST)
सोपोर(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तारज़ू गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई, जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान खजीर मोहम्मद मलिक (62) पुत्र मोहम्मद सुल्तान मलिक निवासी अस्तान मोहल्ला तारज़ू के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : ACB की सख्त कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति रखने के लिए इस Level के कर्मचारी पर लिया एक्शन
जानकारी के अनुसार खजीर की उसके चचेरे भाई के साथ जमीनी विवाद को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। इसके बाद गुस्से में उसके चचेरे भाई ने उस पर हमला कर दिया। फिर उसे सोपोर के स्थानीय स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में ले जाया गया, जहां उसका इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। उनके द्वारा आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एक अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि उन्होंने कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफ.आई.आर. नंबर 89/2024 दर्ज कर ली है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here