Rajouri के इस इलाके में मचा हड़कंप, खुदाई दौरान मिली ऐसी चीज कि उड़ गए होश
Monday, Mar 24, 2025-11:18 AM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी जिले के नगरोटा के गुरहा, वार्ड नंबर 1, सालदार में रविवार को सड़क निर्माण कार्य के दौरान एक पुराना जंग लगा शेल बरामद हुआ। इसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस और सुरक्षाबलों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ेंः CM Omar और LG Sinha की हुई Meeting, राजनीति में छिड़ी नई चर्चा
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिंक रोड के निर्माण कार्य में लगे पी.डब्ल्यू.डी. के कर्मचारियों को खुदाई के दौरान यह शेल मिला। कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सुरक्षाबलों को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक शेल को निष्क्रिय कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Kathua Encuounter के बाद Punjab में जारी हुआ High Alert, चप्पा-चप्पा खंगाल रहे सुरक्षाबल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शेल किसका है और यहां तक कैसे पहुंचा। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here