सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में, इस तरह से पहुंच रहे मोबाइल

4/3/2024 4:40:16 PM

जम्मू(रविंदर): जम्मू की सेंट्रल जेल अंबफला के अंदर मोबाइल फेंकने का समाचार प्राप्त हुआ है। जेल सुपरिटेंडेंट ने मोबाइल को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में एक कॉस्को की बाल के अंदर मोबाइल डालकर फेंका गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल सुपरिटेंडेंट ने समय रहते इसे अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी अति सुरक्षित माने जाने वाली कोट भलवाल जेल में भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। यहां पर सजा काट रहे अपराधियों के पास मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जम्मू की अम्बफलां जेल में भी कई आतंकी और गैंगस्टर अपनी सजा काट रहे हैं लेकिन जिस प्रकार से इस जेल में कॉस्को बॉल में लिपटा हुआ फोन बरामद किया गया है यह दर्शाता है कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने के मकसद से पाकिस्तान में बैठे आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट ने संबंधित थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News