Jammu News : कुख्यात बदमाश को PSA लगाकर भेजा जेल

Wednesday, Apr 24, 2024-07:40 PM (IST)

साम्बा : जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिव दयाल उर्फ ​​सन्नी को जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पी.एस.ए.) के तहत जेल में डाल दिया है। कुख्यात अपराधी शिव दयाल उर्फ सन्नी पुत्र राजिंदर कुमार निवासी चोहाला कोठे, तहसील आर.एस. पुरा, जिला जम्मू, जोकि वर्तमान में जिला साम्बा के बड़ी ब्राह्मणा की वार्ड नंबर 06, तेली बस्ती में रह रहा था, के खिलाफ जिला साम्बा और जिला जम्मू के बाड़ी ब्राह्मणा, साम्बा, अरनिया, मीरां साहिब, गंग्याल और आर.एस. पुरा पुलिस थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव:  Srinagar सीट से PDP के रहमान पर्रा ने भरा नामांकन

पुलिस के अनुसार उसकी आपराधिक गतिविधियों ने सार्वजनिक शांति और अमन-चैन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर दिया है। आपराधिक गतिविधियों में उसकी बार-बार संलिप्तता के बाद, एस.एस.पी. साम्बा द्वारा तैयार विस्तृत डोजियर के आधार पर जिला मैजिस्ट्रेट साम्बा द्वारा हिरासत का आदेश जारी किया गया। बाड़ी ब्राह्मणा पुलिस थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारंट को निष्पादित किया व इस कुख्यात अपराधी शिव दयाल उर्फ सन्नी को हिरासत में लेने के बाद उसे कठुआ के जिला जेल में बंदी बनाया गया है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News