Top 6 : Jammu Kashmir के इस इलाके में बाढ़ का खतरा तो वहीं पाकिस्तान ने 8वीं रात भी किया Ceasefire का उल्लंघन, पढ़ें

Friday, May 02, 2025-08:04 PM (IST)

1. Mata Vaishno Devi में आसमानी बिजली गिरने का दुर्लभ दृश्य, भक्तों ने जोर-जोर से लगाए मां के जयकारे
यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और श्रद्धालुओं के दिलों में भी अंकित हो गया।

2. कायर Pakistan की घटिया करतूत, 8वीं रात भी सीमा पर की Firing
वहीं भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया।

3. युद्ध के लिए Pakistan की Strategy! ... रिहायशी इलाकों में लगाई तोपें, तो वहीं...
पाकिस्तानी क्षेत्र में हलचल और चहल पहल काफी तेज हो गई है।

4. रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल
यह जानकारी रेलवे के प्रशासन द्वारा दी गई है।

5. Srinagar में आतंकवाद विरोधी अभियान, IC-814 हाईजैक कांड के आरोपी पर भी Action
अन्य आतंकवाद आरोपियों के घरों पर सुबह-सुबह तलाशी ली।

6. Jammu Kashmir के इस इलाके में बाढ़ का खतरा, Chenab का जलस्तर उफान पर
ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News