Jammu Kashmir के मरीज जरा ध्यान दें, इस Hospital में नहीं मिल रहीं दवाइयां
Thursday, Apr 17, 2025-03:20 PM (IST)

हंदवाड़ा(मीर आफताब): सहयोगी जिला अस्पताल जी.एम.सी. हंदवाड़ा में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर आने वाले मरीजों को आवश्यक दवाओं की लगातार कमी के कारण गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ेंः Bank Account न होने पर भी कर सकते हैं Online Payment, इस मजेदार फीचर की पढ़ें पूरी Detail
पिछले कई हफ्तों से फार्मेसी में प्रमुख दवाओं की कमी चल रही है, जिससे स्थानीय लोगों में परेशानी हो रही है। खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जो किफायती उपचार के लिए केंद्र पर निर्भर हैं, को ज्यादा परेशानी हो रही है। निवासियों ने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने और नियमित चिकित्सा आपूर्ति बहाल करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ेंः Dal Lake में सैर के लिए निकला परिवार, देखें दिल दहला देने वाला Video
इस मुद्दे को स्वीकार करते हुए सहयोगी जिला अस्पताल जी.एम.सी. हंदवाड़ा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एजाज ने बताया कि कुछ महीने पहले दूसरे फार्मासिस्ट के चले जाने के बाद वर्तमान में फार्मेसी का प्रबंधन एक ही फार्मासिस्ट द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले बिलिंग रिकॉर्ड को संसाधित करने में देरी ने दवा आपूर्ति में व्यवधान में योगदान दिया।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में बादल फटने से भारी तबाही, मची हाहाकार
उन्होंने कहा कि वह एक नया टेंडर जारी करने और एक अतिरिक्त फार्मासिस्ट नियुक्त करने की प्रक्रिया में हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले एक से दो सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी। आश्वासन के बावजूद स्थानीय लोगों को शीघ्र समाधान की उम्मीद है तथा वे इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जन औषधि केंद्र क्षेत्र में सुलभ स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में दिखा तबाही का मंजर, ताश के पत्तों की तरह गिरा पुल
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here