Medical Stores में दवाई लेने जा रहे मरीजों के लिए अहम खबर, जारी हुए ये आदेश

Tuesday, Jun 18, 2024-10:45 AM (IST)

उधमपुर: मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान संजय शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मेडिकल एसोसिएशन उधमपुर द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए मेडिकल की दुकानें 2 फेस में बंद रखी जाएंगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें :  Amarnath Yatra 2024: श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद पुलिस

पहले फेस में 20 से 23 जून तक और दूसरे फेस में 24 से 27 जून तक दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि एक साथ सभी दुकानें बंद नहीं की जाएंगी, जिस प्रकार हॉस्पिटल रोड में लगभग एक दर्जन दुकानें हैं, 6 दुकानें एक बार बंद रहेंगी तथा 6 दुकानें दूसरी बार बंद रहेंगी।

यह भी पढ़ें :  यात्रियों के लिए अहम खबर, जम्मू-कश्मीर में जल्द बनेगी सुरंग और नेशनल हाईवे

इसी प्रकार गोल मार्केट, मुखर्जी बाजार में भी कुछ दुकानें एक फेस में बंद होंगी एवं कुछ दुकानें दूसरे फेस में बंद होंगी। जखैनी से डी.पी.एस. तक एक फेस में बंद होंगी तथा धार रोड की दूसरी फेस में बंद होंगी। इससे रोगियों को मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा 2024: Highways पर 24 घंटे नजर रखेगी पुलिस

उन्होंने लोगों से अपील की कि जो दवाइयां विशेष दुकान पर मिलती हैं वह दुकान बंद होने से पहले ही अपनी जरूरत के मुताबिक दवाई ले लें, ताकि उन्हें बाद में मुश्किल का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि 3 दुकानें 24 घंटे ही खुली रहेंगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की मुश्किल न हो।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News