J&K: Toll Plaza पर अब नहीं लगेंगी लंबी कतारें, जारी हुए ये आदेश
Saturday, Nov 09, 2024-07:32 PM (IST)
कटड़ा (अमित): श्री माता वैष्णो देवी विधानसभा के विधायक बलदेव राज शर्मा ने वन टोल प्लाजा पर कटड़ा वासियों के मासिक पास समय रहते रिन्यू न करने व लंबी-लंबी कतारें लगने के मामले को लेकर शनिवार को एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को फोन पर फटकार लगाई है।
शर्मा अपने सहयोगी के साथ वन टोल प्लाजा से गुजर रहे थे तो उन्होंने पास हेतु लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखी जिस पर बलदेब राज शर्मा ने मौके पर एन.एच.ए.आई. के प्रोजैक्ट डायरेक्टर से फोन पर कहा कि वन टोल प्लाजा पर रियायती मासिक पास बनाने में अक्सर आनाकानी की जा जाती है जिसके चलते रियायती पास धारकों को बार-बार टोल प्लाजा के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का Alert, तो वहीं इस संत को मिली जान से मारने की धमकी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
उन्होंने कहा कि मासिक रियायती पास बनाने की प्रकिया को ऑनलाइन करनी चाहिए, नहीं तो कटड़ा में ही कैंप लगाकर हर महीने पास धारकों के पास रिन्यू किया जाने चाहिए। जिस पर प्रोजैक्ट डायरेक्टर ने उन्हें आश्वासन दिया उक्त प्रक्रिया को अधिक से अधिक सरल किया जाएगा ताकि पास धारकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
आपको बता दें कि वन टोल प्लाजा पर 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को रियायती मासिक पास 2016 से बन टोल प्लाजा बनने के समय से दिए जाते हैं। बावजूद इसके बन टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मी कई बार कोई ना कोई बहाना मार कर मासिक पास को रिन्यू नहीं करते। जिसके चलते पास धारकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कटड़ा वासियों द्वारा इस संबंध में आवाज उठाई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here