नागरिकों पर Army द्वारा किए अत्याचार का मामला, सेना ने जारी किए ये आदेश
Friday, Nov 22, 2024-04:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_9image_16_37_568700339army.jpg)
जम्मू डेस्क : भारतीय सेना ने पूछताछ दौरान नागरिकों के साथ हुए अत्याचार के आरोपों को लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इन नागरिकों को हाल ही में किश्तवाड़ में हुए आतंकी हमले को लेकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir में पड़ रही कंपकंपा देने वाली सर्दी, जानें आज का Weather Update
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि 20 नवंबर, 2024 को राष्ट्रीय राइफ्लस को किश्तवाड़ में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने एक अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कुछ नागरिकों को हिरासत में लिया। इस अभियान के दौरान नागरिकों के साथ सेना के जवानों द्वारा अत्याचार किए जाने के आरोप लगे हैं। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी अपराधी होंगे उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here