Jammu: पेंसिल फैक्ट्री में भीषण आग का तांडव, लाखों रुपये का नुकसान
Tuesday, Jan 27, 2026-07:18 PM (IST)
जम्मू (तनवीर सिंह): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू शहर में अखनूर रोड स्थित हिंदुस्तान पेंसिल फैक्ट्री में मंगलवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जो देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई। कुछ ही देर में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ गया।

चूंकि यह पेंसिल निर्माण की फैक्ट्री थी, जहां लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में मौजूद थी, इसलिए आग ने और भी विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में बड़ी संख्या में पेंसिलें जलकर राख हो गईं, जिससे फैक्ट्री को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारी समय रहते सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। आग की सूचना मिलते ही फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज विभाग को सूचित किया गया, जिसके बाद कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

जम्मू-कश्मीर पुलिस और जिला प्रशासन भी तुरंत हरकत में आया। जम्मू खास के तहसीलदार ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। फायर एंड इमरजेंसी विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है।

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि आग पूरी तरह बुझाई नहीं गई है और एहतियात के तौर पर राहत कार्य लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि जब तक आग पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाती, तब तक दमकल कर्मी मौके पर डटे रहेंगे, चाहे इसमें कितना भी समय क्यों न लगे या कितनी भी पानी की गाड़ियां क्यों न लगानी पड़ें। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
