Shopian के तुर्कवांगम में भीषण आग से मदरसा जलकर खाक, भारी नुकसान
Monday, Jan 26, 2026-12:53 PM (IST)
शोपियां ( मीर आफताब ) : शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में लगी भीषण आग में एक मदरसा जलकर खाक हो गया है, जिससे धार्मिक इमारत को काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग भी आग बुझाने और उसे आस-पास की इमारतों में फैलने से रोकने के अभियान में शामिल हुए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग तेजी से फैली और कुछ ही समय में पूरे मदरसे को अपनी चपेट में ले लिया। दूर से घना धुआं और आग की लपटें दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके के लोगों में दहशत फैल गई। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना में मदरसे को काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का सही कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने से पहले कुछ समय तक आग बुझाने का अभियान जारी रहा। नुकसान के बारे में अभी सही जानकारी सामने नहीं आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
