शहीद सुनील कुमार पंचतत्व में विलीन, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, देखें...
Sunday, May 11, 2025-02:23 PM (IST)

अरनिया ( मुकेश ) : अरनिया सेक्टर के सीमावर्ती तरेवा गांव निवासी और 8 जैक लाई रेजिमेंट के वीर सपूत सुनील कुमार को ऑपरेशन संदूर के तहत पाकिस्तानी गोलीबारी में शहादत प्राप्त हुई। रविवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में किया गया। नवविवाहित सुनील कुमार की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए और हर आंख नम थी।
ये भी पढ़ेंः Kupwara में स्कॉर्पियो गाड़ी हादसाग्रस्त, 1 की हालत गम्भीर
सुबह से ही श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता लग गया था। 'भारत माता की जय' और 'सुनील कुमार अमर रहें' के नारों से गांव गूंज उठा। शहीद के पार्थिव शरीर को जब फूलों से सजी सेना की गाड़ी से अंतिम संस्कार स्थल तक लाया गया, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।
गौरतलब है कि सुनील कुमार आरएस पुरा सेक्टर की खरकोला पोस्ट पर तैनात थे, जहां पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में उन्होंने वीरगति प्राप्त की। परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार प्रमंडल में किया गया। शहीद की इस वीरता को देश हमेशा याद रखेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here