Jammu News: 26 को शहर के कई रास्ते बंद, Police ने जारी की Traffic Advisory

Friday, Jan 24, 2025-07:23 PM (IST)

जम्मू : जम्मू के एम.ए. स्टेडियम में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह होगा। इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विशिष्ट अतिथि, अधिकारी, दर्शक और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। इस आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ये भी पढ़ेंः  J&K : 40 वर्ष की महिला ने  5.1 Kg के बच्चे को दिया जन्म

मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों के पास ‘पास’ होगा वो अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करेंगे और उनके लिए वाहन के आगे वाले शीशे पर पास चिपकाना अनिवार्य होगा। परेड प्रतिभागियों के वाहन विज्ञान महाविद्यालय परिसर में पार्क किए जाएंगे, जबकि सेना और अर्धसैनिक बलों के वाहन पुराने विश्वविद्यालय परिसर में खड़े होंगे।

ये भी पढ़ेंः  Katra to Srinagar: पटरी पर दौड़ेगी 'वंदे भारत', आज जम्मू Railway Station पर हुआ Train का आगमन

साथ ही सामान्य जनता के लिए बिना पास वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बिक्रम चौक, इंदिरा चौक और भगवती नगर रोटरी में की गई है। यातायात प्रतिबंध के तहत मुख्य मार्ग सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे। दक्षिण से उत्तर और उत्तर से दक्षिण जाने वाले लोग गुज्जर नगर पुल, सिद्धड़ा पुल और चौथे तवी पुल का उपयोग कर सकते हैं। फ्लाईओवर, ज्यूल चौक से जे.पी. चौक और बाग-ए-बाहू पुल के मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे। यातायात पुलिस ने जनता से अनुरोध किया है कि वे जारी निर्देशों का पालन करें और कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने में सहयोग करें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News