रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल

Friday, May 02, 2025-10:21 AM (IST)

जम्मू : जम्मू मंडल ने हाल ही में 16 नवंबर से जम्मू यार्ड की री-मॉडलिंग का कार्य शुरू होने से रद्द हुई रेलगाड़ियों को 1 मई से फिर बहाल कर दिया है। जिसमें गाड़ी संख्या 12469/ 12470 जम्मू-कानपुर, 12491/ 12492 जम्मू-बरौनी साप्ताहिक, 14605/ 14606 जम्मू-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक तथा 12265/ 12266 जम्मू-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्सप्रैस शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः  कायर Pakistan की घटिया करतूत, 8वीं रात भी सीमा पर की Firing

इसके अलावा गाड़ी संख्या 18101/ 18102 जम्मू टाटानगर एक्सप्रैस, व गाड़ी 18309/ 18310 जम्मू संबलपुर एक्सप्रैस भी शामिल हैं। इन रेलगाड़ियों को भी जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग के कारण अमृतसर से चलाया जा रहा था, मगर री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अमृतसर की जगह पुन: जम्मू तवी स्टेशन से चलाया जाएगा। यह जानकारी रेलवे के प्रशासन द्वारा दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News