रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल
Friday, May 02, 2025-10:21 AM (IST)

जम्मू : जम्मू मंडल ने हाल ही में 16 नवंबर से जम्मू यार्ड की री-मॉडलिंग का कार्य शुरू होने से रद्द हुई रेलगाड़ियों को 1 मई से फिर बहाल कर दिया है। जिसमें गाड़ी संख्या 12469/ 12470 जम्मू-कानपुर, 12491/ 12492 जम्मू-बरौनी साप्ताहिक, 14605/ 14606 जम्मू-योग नगरी ऋषिकेश साप्ताहिक तथा 12265/ 12266 जम्मू-दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्सप्रैस शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः कायर Pakistan की घटिया करतूत, 8वीं रात भी सीमा पर की Firing
इसके अलावा गाड़ी संख्या 18101/ 18102 जम्मू टाटानगर एक्सप्रैस, व गाड़ी 18309/ 18310 जम्मू संबलपुर एक्सप्रैस भी शामिल हैं। इन रेलगाड़ियों को भी जम्मू यार्ड री-मॉडलिंग के कारण अमृतसर से चलाया जा रहा था, मगर री-मॉडलिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद अमृतसर की जगह पुन: जम्मू तवी स्टेशन से चलाया जाएगा। यह जानकारी रेलवे के प्रशासन द्वारा दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here