फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर एक्शन, ऐसे लगाते थे करोड़ों का चूना
Wednesday, Jul 10, 2024-06:17 PM (IST)
पुंछ(धनुज): जिले की मंडी तहसील में बुधवार को तहसीलदार मंडी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में कंप्यूटर की दुकान को सीज किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन को शिकायत मिल रही थी तहसील मंडी स्थित उक्त दुकानदार पुंछ नगर के किसी दुकानदार के सहयोग से फ़र्जी इनकम सर्टिफिकेट बनाता था। इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल बैंकों से लोन लेने के लिए किया जाता था। लोग इस फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोन लेते थे।
यह भी पढ़ें : Kathua Terror Attack के बाद अमरनाथ यात्रा निशाने पर, आतंकी रच रहे थे ये बड़ी साजिश
वहीं इस पूरे प्रकरण पर तहसीलदार मंडी अशफाक हुस्सैन द्वारा पूरी नजर रखते हुए बुधवार दोपहर दबिश दी और विशेष दस्ते के साथ दुकान पर छापा मारा। तहसीलदार ने दुकान जब्त कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह के जालसाज लोगों से लोग अपना बचाव करें। हमेशा नियमों का पालन करते हुए सही दस्तावेज ही प्रयोग करें। इस तरह के जालसाज लोगों के बारे में प्रशासन को जानकारी दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।