आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद किया बरामद
Sunday, Sep 14, 2025-07:09 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): जम्मू संभाग के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (आईजीपी) भीम सेन तूती ने रविवार को बताया कि सुरक्षाबलों को पुंछ में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन आतंकी समर्थकों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात एके-47 राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
आईजीपी जम्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए इस कार्रवाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस की “शानदार जांच” करार दिया। उन्होंने टीम की मेहनत और धैर्य की सराहना की, जिसकी बदौलत यह सफलता हासिल हुई।
पोस्ट में लिखा गया कि लगातार और सख्त जांच के चलते तीन आतंकी समर्थकों की गिरफ्तारी हुई है। अब तक कुल सात एके-47 राइफल (जिनमें से चार पहले बरामद की गई थीं) और बड़ी मात्रा में युद्ध जैसे हथियार बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here