J&K: तड़के नाकाबंदी में बड़ी सफलता, पुलिस ने तस्करी की कोशिश की नाकाम

Sunday, Jan 04, 2026-03:38 PM (IST)

सांबा (अजय): सुरिंसर–मानसर सड़क पर मानसर पुलिस ने तड़के सुबह नाकाबंदी के दौरान अवैध गोवंश तस्करी के एक प्रयास को नाकाम करते हुए 7 पशुओं को मुक्त कराया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े चार बजे चौकी प्रभारी अजय सिंह जंवाल की अगुवाई में पुलिस टीम नाकाबंदी व वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान एक महिंद्रा ऑटो लोड कैरियर (नंबर JK14K-2031) को जांच के लिए रोका गया।

PunjabKesari

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 7 पशुओं को अवैध रूप से ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा था, जिनमें 5 गायें और 2 बैल शामिल थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

PunjabKesari

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया और सभी पशुओं को सुरक्षित बाहर निकालकर उनके लिए चारा-पानी की उचित व्यवस्था की। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News