Hiranagar में तस्करी के नैटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, अवैध सामान की खेप बरामद
Thursday, Jan 22, 2026-12:38 PM (IST)
हीरानगर (लोकेश) : जिला कठुआ में अवैध खैर लकड़ी तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। SSP कठुआ मोहिता शर्मा के दिशा-निर्देश पर पुलिस पोस्ट मढीन की टीम ने खैर की लकड़ी से लदा एक महिंद्रा लोड कैरियर वाहन जब्त किया है, जिसमें कुल 37 खैर की लकड़ी के लट्ठे बरामद किए, जिसका कुल वजन लगभग 22 क्विंटल बताया जा रहा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरानगर का सीमावर्ती क्षेत्र मढीन में विशेष नाका चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध महिंद्रा लोड कैरियर जे.के. 08जे-5539 को रोका। पुलिस को देखते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया और वाहन को वहीं छोड़कर भाग निकला।

तलाशी के दौरान वाहन से अवैध रूप से ले जाई जा रही खैर की लकड़ी के 37 लट्ठे बरामद किए गए। यह कार्रवाई पुलिस चौकी प्रभारी पी.एस.आई. गुलशन प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई, चूंकि मामला वन विभाग से संबंधित है, इसलिए जब्त किए गए वाहन और खैर की लकड़ी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है और क्षेत्र में तस्करी के नैटवर्क की भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वन संपदा की अवैध तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
