Heeranagar में विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सामान से भरा ट्रक जब्त

Wednesday, Nov 19, 2025-12:06 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश) :  जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हीरानगर के छप्पड़ मोड़ के निकट वन विभाग ने अवैध वन उपज की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक नंबर जेके 02ए.ई-3071 में सफेदा तथा सीमल की भारी मात्रा में लकड़ी लदी हुई थी, जिसे बिना किसी वैध अनुमति के ले जाया जा रहा था। यह कार्रवाई DFO कठुआ अंकित सिन्हा के दिशा-निर्देश पर रेंज अधिकारी जसरोटा मुनीश गुप्ता की देखरेख में की गई। टीम का नेतृत्व ब्लॉक अधिकारी मस्तगढ़ गंदीप सिंह कर रहे थे। उनके साथ नरेश कुमार और संजय भी मौजूद रहे। वन विभाग की टीम ने ट्रक को मौके पर ही रोककर दस्तावेजों की जांच की तथा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाहन को तुरंत जब्त कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, ट्रक को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 52(1) एवं धारा 52(2) के तहत जब्त किया गया है। साथ ही यह कार्रवाई जम्मू–कश्मीर वन उपज परिवहन नियम, 2020 का स्पष्ट उल्लंघन है, जिसके तहत बिना अनुमति किसी भी प्रकार की वन उपज का परिवहन दंडनीय अपराध है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध लकड़ी तस्करी के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News