Samba में क्रूरता की हदें पार, गौवंश को इस बेरहमी से वाहन में किया लोड, FIR दर्ज
Sunday, May 18, 2025-01:20 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : बीती रात मानसर मार्ग पर मनानू गांव के जागरूक युवाओं ने एक संदिग्ध वाहन को रोककर बड़ी पशु तस्करी को नाकाम कर दिया है। इस अभियान में पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया। जानकारी के अनुसार, युवाओं को देर रात एक मोहिंद्रा लोड कैरियर वाहन पर शक हुआ। जब उन्होंने पुलिस को सूचना देकर वाहन की तलाशी ली, तो उसमें क्रूर तरीके से लदे हुए सात पशु पाए गए। पशुओं को बेहद अमानवीय हालत में एक-दूसरे के ऊपर दबाकर ठूंसा गया था।
ये भी पढ़ें ः Srinagar के लाल बाजार में भीषण आग की घटना, धू-धूकर जले आशियाने
पुलिस ने तुरंत वाहन को जब्त कर पशुओं को मुक्त कराया। फिलहाल वाहन चालक और अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। युवाओं व पुलिस की इस सतर्कता की जमकर सराहना की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः क्या आज खत्म हो जाएगा Ceasefire ! सेना ने दिया Update
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here