Life Style: ट्रैंडी हेयर स्टाइल बनाना सीख रही जम्मू-कश्मीर की महिलाएं
Thursday, Apr 04, 2024-01:32 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर : बदलते समय के साथ फैशन में भी कई बदलाव देखे गए हैं। फैशन में कपड़ों व ज्यूलरी के साथ-साथ ट्रैंडी हेयर स्टाइल का होना भी बहुत जरूरी है। युवतियों व महिलाओं का हर लुक स्टाइलिश हेयर स्टाइल के बिना अधूरा माना जाता है। पहले चोटी, जूड़ा, पोनी व अन्य हेयर स्टाइल किए जाते थे, वहीं आज इन्हीं हेयर स्टाइल को थोड़ा बदलकर और अधिक स्टाइल से किया जाने लगा है। पार्टी, शादी या फिर कोई भी ओकेजन हो, उसमें ट्रैंडी हेयर स्टाइल युवतियों की पहली पसंद बन गए हैं।
ये भी पढ़ेंः- Jammu News:जान जोखिम में डालकर लकड़ी का पुल पार कर रहे लोग, सालों से प्रशासन बेखबर
इसी को ध्यान में रखते हुए कई महिलाएं व युवतियां नए फैशन के ट्रैंडी हेयर स्टाइल सीख रही हैं, जिससे वे अपने साथ-साथ दूसरी महिलाओं व युवतियों की लुक को भी निखार रही हैं। हेयर स्टाइल सीखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोर्स करवाए जाते हैं। इसके लिए कई वर्कशॉप भी लगाई जाती हैं जिसमें हेयर स्टाइलिस्ट बनने की इच्छुक महिलाएं व युवतियां भाग लेती हैं। कई महिलाएं टैंडी हेयर स्टाइल बनाना सीख कर आत्मनिर्भर भी बन रही हैं। वहीं जम्मू में बुधवार को एन.आई.एस.डी. की तरफ से हेयर स्टाइल पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें कई महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया। इसमें लेटैस्ट हेयर स्टाइल के तरीके डैमों के साथ बताए गए।