जम्मू-कश्मीर: इस इलाके में लोगों के लिए राहत भरी खबर, उठाया जा रहा अहम कदम

Monday, Oct 21, 2024-02:57 PM (IST)

 आर.एस.पुरा (मुकेश): सुचेतगढ़ विधानसभा हलके के निर्वाचत विधायक प्रो. गारू राम भगत व जिला विकास परिषद मैम्बर तरनजीत सिंह टोनी ने रविवार को ब्लॉक सुचेतगढ़ के दिवानगढ़ पंचायत का दौरा किया। इस दौरान विधायक प्रोफैसर गारू राम भगत ने नबार्ड स्कीम के अंतर्गत बिरला से गांव न्यू दिवानगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर तारकोल बिछाने का काम शुरू करवाया जिस पर लगभग 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि खर्च होने का अनुमान है, साथ ही विधायक भगत ने इसी पंचायत के ओल्ड दिवानगढ़ लिंक मार्ग पर 17 लाख रुपए की लागत से तारकोल डालने का काम अराम्भ करवाया।

ये भी पढ़ेंः क्रूरता की हद!, मवेशियों को इस तरह बांध कर ले जा रहे थे तस्कर

भाजपा के मंडल अध्यक्ष गार सिंह, पूर्व बी.डी.सी. चेयरमैन सुचेतगढ़ तरसेम सिंह सरोच, पूर्व सरंपच रजनी चौधरी समेत पंचायत के पंच व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर प्रो. गारू राम भगत ने कहा कि चुनावों के दौरान सुचेतगढ़ की जनता से विकास से संबधित जो वायदे किए थे उन्हें पूरा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सुचेतगढ़ हल्के में जो विकास रुके थे उन्हें पाथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाएगा। गारू राम भगत ने कहाकि क्षेत्र में तरक्की के काम करवाना उनकी पहली प्राथमिक्ताओं में शमिल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News