Retired हुए लेफ्टिनेंट जनरल Suchindra Kumar, अब... इनके हाथों में JK की सुरक्षा कमान
Thursday, May 01, 2025-01:04 PM (IST)

उधमपुर ( उदय ) : लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सचिंद्र कुमार ने बुधवार को सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने के बाद उत्तरी कमान की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने पद से रिटायरमेंट ले लिया है। उनके स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा नई जिम्मेदारी संभालेंगे और वह गुरुवार को उत्तरी कमान के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert : फिर बिगडे़गा मौसम... तेज बारिश, तूफान व बिजली गिरने की सम्भावना, पढ़ें
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऐसे में नई जिम्मेदारी संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा उस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयासों की निगरानी करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here