आतंकवाद पीड़ितों के परिवारों को LG सिन्हा ने सौंपे नियुक्ति पत्र, पढ़ें...

Tuesday, Aug 05, 2025-02:41 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में आतंकवाद पीड़ित परिवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसकी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आतंकवाद से संबंधित घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों को पात्र परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी प्रदान करके सहायता प्रदान करना था।

अधिकारी ने आगे बताया कि उपराज्यपाल सिन्हा ने स्वयं उत्तर, दक्षिण और मध्य कश्मीर के पीड़ितों और उनके परिवारों को 250 नियुक्ति पत्र दिए। उपराज्यपाल ने पीड़ित परिवारों से भी बातचीत की और उन्हें उनके कल्याण और पुनर्वास के लिए प्रशासन की निरंतर प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण की पाँचवीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News