Reasi Terror Attack : LG ने लिया फैसला, मारे गए बस ड्राइव के परिवार को दी राहत

Saturday, Aug 10, 2024-05:07 PM (IST)

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को रियासी आतंकी हमले में मारे गए बस ड्राइवर की पत्नी को नियुक्ति पत्र सौंपा है। श्री सिन्हा ने आतंकी हमले में शहीद विजय कुमार की पत्नी रेनू शर्मा को सरकार की तरफ से राहत के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया है।

ये भी पढे़ं ः Anantnag: आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू...चल रही गोलीबारी

विजय रियासी के रहने वाले थे और तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस चला रहे थे, जिस पर 9 जून को आतंकवादियों ने हमला किया था। उपराज्यपाल ने शहीद के परिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से हर संभव मदद और समर्थन का आश्वासन दिया है। इस दौरान रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेष पाल महाजन और विजय के परिवार के सदस्य भी राजभवन में मौजूद थे।

ये भी पढ़ेंः  "मेरी जान तिरंगा है मेरी शान तिरंगा है"... आजादी पर्व से पहले जम्मू बाजार में बिखरे तिरंगे के रंग


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News