मरीजों के लिए राहत भरी खबर, GMC Jammu में फिर से शुरू होंगी ये सेवाएं
Thursday, Jan 02, 2025-04:31 PM (IST)
जम्मू : नए साल पर जम्मू के सरकारी चिकित्सा संस्थान GMC में एक अहम कदम उठाया जा रहा है, जिससे मरीजों को राहत मिल सकती है। आप को बता दें कि GMC जम्मू में 6 साल बाद कर्नल सर RN Chopra Nursing Home को फिर से शुरू किया जा रहा है। इस नर्सिंग होम के दोबारा शुरू होने से मरीजों को सरकारी दरों पर विभिन्न प्रकार की सर्जरी और अन्य चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, नर्सिंग होम का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे फरवरी तक शुरू करने की योजना है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली से श्रीनगर तक नहीं मिलेगी Train, जानें क्या है नया Update
यह नर्सिंग होम पहले भी श्रीनगर में सरकारी दरों पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवा रहा था और अब जम्मू में भी इसे मरीजों के लिए खोला जाएगा। नर्सिंग होम 1989 में डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा शुरू किया गया था। सितंबर 2018 में शॉर्ट सर्किट और अन्य कारणों से यह नर्सिंग होम बंद हो गया था, लेकिन अब इसके जीर्णोद्धार और मुरम्मत का काम पूरा हो चुका है, जो छह साल में समाप्त हुआ है। इस पुनः आरंभ से यह सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir पर मंडरा रहा आतंकियों का खतरा, सेना ने किया बड़ा खुलासा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here