Jammu Kashmir के इस इलाके में घूम रहा तेंदुआ, मासूम बच्ची को बनाया शिकार
Saturday, Sep 06, 2025-11:03 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवंतीपोरा के मीडूरा गाँव में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां तेंदुए के हमले में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़िता की पहचान तंज़ीला, पुत्री रोशन खान, के रूप में हुई है। बच्ची अपने घर के पास ही थी, जब तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। गंभीर चोटें लगने के कारण उसने कुछ ही समय बाद दम तोड़ दिया।
इस घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। लोगों ने जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही पर चिंता जताई है। वन्यजीव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तेंदुए की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि हम लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि जंगल के किनारे बसे गाँवों में सावधानी बरतें, खासकर बच्चों को अकेले बाहर न जाने दें, क्योंकि हाल ही में जंगली जानवरों की हलचल बढ़ी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here