J&K में चुना गया BJP विधायक दल का नेता, Chugh ने दी बधाई
Sunday, Nov 03, 2024-07:12 PM (IST)
 
            
            जम्मू : प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में रविवार को पाडर नागसेनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता एवं नेता प्रतिपक्ष चुन लिया गया व नरेंद्र सिंह को उपसभापति चुना गया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में श्रीनगर में हुई बैठक में सर्वसम्मति से सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: Srinagar में आतंकी हमला, तो वहीं Train यात्रियों के लिए खुशखबरी, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
इस अवसर पर तरुण चुघ ने सुनील शर्मा को भाजपा विधायक दल का नेता बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व को वश्विास हैं कि आप पूरी तन्मयता व आक्रमकता के साथ सड़क से सदन तक जम्मू-कश्मीर की जनता की आवाज बनेंगे और सभी वर्गों को साथ लेकर राज्य में सुशासन, सुरक्षा और प्रगति को मजबूत करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: सत शर्मा बने जम्मू-कश्मीर BJP के प्रदेश अध्यक्ष, Ravinder Raina को मिली ये जिम्मेदारी
उल्लेखनीय हैं कि सुनील शर्मा वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महासचिव पद पर कार्य कर रहे थे। वह पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं और पिछले लंबे अर्से से भाजपा के कश्मीर प्रभारी के तौर पर भी काम करते रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा के सभी विधायकों के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सांसद जुगल किशोर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र रैना, महासचिव विबोध गुप्ता, सह प्रभारी आशीष सूद भी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ंः J&K: Train में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी ! केंद्र सरकार जल्द शुरू करेगी ये ट्रेन सेवा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                            