J&K: इस जिले में Landslide का खतरा, 2 दर्जन से अधिक घरों पर छाया संकट
Tuesday, Sep 09, 2025-01:13 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): लगातार हो रही बारिश के बाद 2 दर्जन से अधिक घरों पर संकट छा गया है। दरअसल, जिले के उपमंडल मेंढर के कालावन क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के बाद भारी भूस्खलन और जमीन धंसने से 2 दर्जन से अधिक घरों के जमींदोज होने का खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र के 3 मोहल्ले सबसे अधिक प्रभावित हुए, जहां कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
स्थानीय लोग विस्थापन की पीड़ा झेलते हुए अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर जाने को मजबूर हैं। बड़े स्तर पर जमीन धंसने की घटना से पूरे इलाके में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। मंगलवार सुबह थानाप्रभारी मेंढर मोहम्मद राशिद राहत व बचाव दल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
वहीं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हुए हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद और सुरक्षित ठिकानों पर शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here