Katra News: फारूक अब्दुल्ला ने गाया श्रीराम भजन, वीडियो हो रहा वायरल

Friday, Apr 05, 2024-12:42 PM (IST)

कटरा (अमित शर्मा) : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला अपने कटरा दौरे के दौरान अपने दोस्त के परिवार (अनिल शर्मा सरपंच, अभिषेक शर्मा) के घर पर उन्हें मिलने के लिए पहुंचें। प्राप्त  जानकारी के अनुसार इस दौरान फारूक अब्दुल्ला राम भजन गुनगुना करते हुए नजर आए। इस संबंधी एक वीडियो सामने आया है जिसमें फारुक अबदुल्ला भजन गायन करने हुए पूरी तरह भक्ति रस में मगण दिख रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- Breaking News: ऐतिहासिक Road पर भारी भूस्खलन, बड़े-बड़े पत्थरों ने बंद की आवाजाई


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News