Katra News: भारत दर्शन टूर के लिए रवाना हुए 27 बच्चे
Thursday, Apr 25, 2024-06:17 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा): सीआरपीएफ 6 बटालियन ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 27 बच्चों को भारत दर्शन के लिए रवाना किया है। यह बच्चे रेल, बस एवं हवाई जहाज से देश के विभिन्न हिस्सों का सफर तय करेंगे। आपको बता दें कि पिछले साल 15 बच्चे भारत दर्शन टूर पर रवाना हुए थे, इस बार 27 बच्चों को सीआरपीएफ 6 बटालियन द्वारा भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः Samba पुलिस की कार्रवाई, चुनाव से पहले शराब की सैंकड़ों बोतलों के साथ 2 गिरफ्तार