Top 6 : Srinagar सहित भारत के 15 शहरों पर PAK का हमला तो वहीं माता वैष्णो देवी में फिर दिखा भक्तों का जमावड़ा, पढ़ें
Thursday, May 08, 2025-05:57 PM (IST)

1. Breaking: Srinagar सहित भारत के कई शहरों पर पाकिस्तान का हमला, भारतीय सेना ने S-400 का किया इस्तेमाल
भारतीय सेना ने इस पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए S400 का पहली बार इस्तेमाल किया है।
2. जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद ! यात्रियों को Alert जारी
प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे तब तक यात्रा न करें जब तक मौसम में सुधार न हो जाए।
3. अमृतसर के बाद अब होशियारपुर में गिरी पाकिस्तानी मिसाइलें, देखें तस्वीरें...
यह घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
4. रामबन National Highway पर मची अफरा-तफरी, Road बंद
अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
5. Mata Vaishno Devi: कड़ी सुरक्षा, बंद उड़ानें... फिर भी नहीं रुकी आस्था, भवन में लगे मां के जयकारे
हजारों की संख्या में भक्तों ने मां के चरणों में हाजिरी लगाई।
6. भारत का 'सुदर्शन चक्र' S-400... कितना है ताकतवर जिसने पाकिस्तानी हमले को किया नाकाम
हमलों की कोशिश को नाकाम कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here