Katra: रेलवे स्टेशन पर बवाल: टूरिस्ट गाइडों की एंट्री को लेकर हंगामा
Saturday, Jul 12, 2025-07:54 PM (IST)

कटड़ा ( अमित शर्मा ) : श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा परिसर में इन दिनों अवैध टूरिस्ट गाइडों का जमावड़ा बढ़ता ही जा रहा है। हालात इस कदर है कि स्टेशन परिसर के अंदर तक यह अवैध टूरिस्ट गाइड सवारियां गाइड करते नजर आते हैं। जिसका खमिआजा स्टेशन परिसर में कार्य करने वाले टैक्सी ऑटो चालकों को भुगतना पड़ रहा है। इन टैक्सी और ऑटो चालकों का आरोप है कि आपसी मिलीभगत व लेनदेन के चलते रेलवे की सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा एजेंसियां इन्हें स्टेशन परिसर में घुसने की अनुमति दे रही हैं।
इस संबंध में बात करते हुए ऑटो यूनियन के प्रधान शंकर सिंह ने कहा की रेलवे स्टेशन परिसर में दिन-ब-दिन अवैध टूरिस्ट गाइड (पंडे) बढ़ रहे हैं, जिसका खुमिआया उन्हें भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें फिर भी सवारी मिल जाती थी, पर दिन-ब-दिन बढ़ रहे अवैध टूरिस्ट गाइडों के चलते स्टेशन परिसर में उन्हें सवारियां ही नहीं मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ₹50,000 प्रति अवैध टूरिस्ट गाइड रेट फिक्स है, पर उन्हें यह नहीं पता है कि यह पैसे ले कौन रहा है। उन्होंने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ रही संख्या चिंता का विषय है जिस पर संबंधित विभाग को ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं टैक्सी यूनियन के उप प्रधान राकेश कुमार ने कहा टैक्सी चालकों को स्टेशन परिसर में बिना किसी रोक के कार्य करने दिया जाए, जबकि अवैध टूरिस्ट गाइड को स्टेशन परिसर से बाहर खदेड़ा जाए। एक अन्य चालक राकेश कुमार ने कहा कि दिन-दिन बढ़ रहे अवैध टूरिस्ट गाइड उनकी रोजी-रोटी के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सवारियां मिलना तो दूर कई बार वे उनसे बहस-बाजी करने पर भी उतर आते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि स्टेशन परिसर में बढ़ रहे अवैध टूरिस्ट गाइडों पर निकल करने के लिए ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि स्टेशन परिसर में कार्य करने वाले टैक्सी व ऑटो चालक अपना रोजगार कमा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here