Katra हादसा: तेज रफ्तार वैन ने ली 3 बच्चियों के पिता की जान, परिजनों ने किया रोड जाम, देखें...

Thursday, Dec 11, 2025-02:37 PM (IST)

कटरा ( अमित शर्मा ) :  बीती रात कटरा के वार्ड नंबर 3 में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई। ओमनी वैन की तेज रफ्तार और कथित लापरवाही के कारण हुए इस हादसे ने न केवल एक व्यक्ति की जान ले ली, बल्कि उसके पीछे तीन छोटी बच्चियों को अनाथ कर दिया है। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है।  आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों का मुख्य आरोप है कि यह हादसा न केवल वैन चालक की लापरवाही का नतीजा है, बल्कि सीधे तौर पर प्रशासन की ढिलाई का परिणाम है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क पर ऐसी कई ओमनी वैन बिना किसी वैध लाइसेंस और उचित दस्तावेजों के दौड़ती हैं, जिन पर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।

 

PunjabKesari

चश्मदीदों के अनुसार, वैन की गति बहुत अधिक थी और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि इसे कोई गैर-पेशेवर या 'अनजान' व्यक्ति चला रहा था।

गौरतलब है कि मनोहर लाल की तीन छोटी-छोटी बच्चियां हैं। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि परिवार को न्याय मिले और इन मासूम बच्चियों के पालन-पोषण और शिक्षा के लिए भी उचित आर्थिक सहायता सुनिश्चित की जाए।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News