Kathua: ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा, कातिल ने कबूला सच, पुलिस भी रह गई हैरान
Saturday, Oct 11, 2025-01:57 PM (IST)

कठुआ (महाजन) : कठुआ पुलिस ने गत दशहरे के दिन खरोट क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है। कठुआ के ए.एस.पी. राहुल चाढ़क ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने रूप धमन मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ही दोस्त थे और नशा करने के आदी थे। जिस वक्त कातिल ने अपने ही दोस्त का मर्डर किया उस वक्त भी वह नशे में था।
ए.एस.पी. ने बताया कि दशहरे की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि नागी और खोक्याल के मध्य एक नाले में नवयुवक का शव पड़ा है। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज कठुआ ले जाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। शव के शरीर पर तेजधार हथियार के निशान थे और गले में भी कुछ निशान थे। उन्होंने कहा कि एस.एच.ओ. कठुआ संदीप चिब के नेतृत्व में इस ब्लाइंड मर्डर केस की जांच शुरू की गई थी। कुछ दिन की जांच करने पर पता चला कि उस शाम मृतक रूप धमन पुत्र स्व. इन्द्रजीत शर्मा निवासी गोविन्दसर को उसके दोस्त रोशन कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी वार्ड नम्बर 6 कठुआ के साथ देखा गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि रोशन कुमार ने दशहरे के दिन अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया था। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
ए.एस.पी. ने बताया कि हत्या के दिन दोनों दोस्तों में कुछ कहा- सुनी हो गई थी जिसके उपरान्त रोशन ने अपने ही दोस्त का कत्ल कर दिया। उन्होंने बताया कि रोशन कुमार का सोशल मीडिया पर एलियास गैंगस्टर के नाम से अकाऊंट भी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here