Kashmir News : नशे की खेती पर चला पुलिस का डंडा
Friday, Jul 12, 2024-11:50 AM (IST)
हंदवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा के जिचलदारा के तहसीलदार ने पुलिस, कृषि विभाग और वन अधिकारियों के साथ मिलकर हंदवाड़ा के राजवार के एक गांव खैपुरा में जंगली भांग की खेती को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें : जम्मू के इस क्षेत्र में बंद करवाए गए स्कूल, लोगों में दहशत का माहौल, मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात
अभियान के दौरान जंगली भांग के पौधों की पहचान की गई और उन्हें नष्ट कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जंगली भांग को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में राजवार के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे। अधिकारी ने स्थानीय निवासियों से आग्रह किया कि वे राजवार के आस-पास के इलाके में भांग की खेती के किसी भी दृश्य की सूचना दें।