Kashmir News: सोपोर के डांगरपोरा में आगजनी की घटना, आशियाना चढ़ा आग की भेंट

Sunday, May 12, 2024-03:00 PM (IST)

सोपोर ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के डांगरपोरा सोपोर इलाके में रविवार दोपहर एक घर में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार डांगरपोरा सोपोर के निवासी फिरोज अहमद अहंगर के घर में आज दोपहर भीषण आग लगी है। इसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां और स्थानीय निवासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया और आग को बुझाने का काम किया और आग को आस-पास के घरों में फैलने से रोका। जिसके बाद आग पर आखिरकार काबू पा लिया गया।

ये भी पढे़ंः Breaking : चोचरूगला तराऊ की आतंकी घटना: मददगार हिरासत में, 6 आतंकियों के स्कैच जारी

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन सौभाग्य से किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पुलिस फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रही है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News