Kashmir News: देव दूत बना बीकन विभाग, बर्फबारी के बीच बचाई गर्भवती महिला की जान

Monday, Mar 03, 2025-03:55 PM (IST)

कुपवाड़ा ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं। भारी बर्फबारी के कारण कलारूस में कुपवाड़ा रोड अवरुद्ध हो गया है, जिससे स्थानीय निवासी फंस गए हैं और आपातकालीन सेवाएं कुछ क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रही हैं। इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच, बीकन विभाग ने संकट में फंसी एक गर्भवती महिला को बचाने के लिए कदम उठाया। भारी बर्फबारी के कारण एम्बुलेंस सेवाएं दूरस्थ स्थान तक पहुंचने में असमर्थ होने के कारण, बीकन कर्मियों ने महिला को 8 किलोमीटर के मार्ग से निकटतम अस्पताल पहुंचाया, ताकि उसे समय पर चिकित्सा देखभाल मिल सके।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर में पुलिस Advance, राजौरी में दर्ज हुई पहली ई-FIR

परिवार के सदस्यों ने संकट के दौरान उनके त्वरित और जीवनरक्षक हस्तक्षेप के लिए बीकन विभाग के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस समर्पित बचाव प्रयास के बिना, नियमित आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवाओं को प्रभावित करने वाली दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए स्थिति गंभीर हो सकती थी।

बर्फबारी जारी रहने के कारण स्थानीय अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, निवासियों से सावधानी बरतने और सड़क की स्थिति और आपातकालीन सेवा पहुंच के बारे में अपडेट का पालन करने का आग्रह कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News