Jammu:नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए युवक ने उठाया अहम कदम

4/12/2024 4:39:09 PM

जम्मू ( रविंदर) : पड़ोसी देश पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद के साथ-साथ नारकोटी टेरेरिज्म को बढ़ावा दे रहा है। इसके द्वारा युवाओं को नशे की ओर धकेलना का पूरा प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि  सन 1699 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने पांच प्यारों का सृजन किया था और इस समय खालसा पंथ की नींव रखी थी। आज उसी खालसा ने एक बीड़ा उठाया है, एक युवक ने जम्मू के युवाओं को नशे से दूर रखने का प्रण किया है। 

ये भी पढ़ेंः गंदेरबल में दिखे तेंदुए, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट, डर के साय में लोग

जानकारी के अनुसार जम्मू में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए बकायदा युवक द्वारा गतके का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रयास का मकसद मन के साथ-साथ शरीर को भी मजबूत बनाना है। इस प्रशिक्षण के दौरान जात-पात का कोई भेदभाव नहीं रखा जा रहा है हालांकि प्रशिक्षण देने वाला खुद एक युवा है और यह जम्मू के युवाओं को नशे की ओर बढ़ता नहीं देख सकता है। वहीं इनका उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आए हैं, वे भी इनका भरपूर साथ दे रहे हैं। जब पंजाब केसरी के पत्रकार ने गतका सीखा रहे युवक से बातचीत की तो उसने बताया कि वह गतके को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहता है ताकि जम्मू का नाम रोशन हो और युवा नशे से बाहर आएं।

ये भी पढ़ेंः Breaking News:  कश्मीरी पंडितों को मिली राहत, अब वोट डालने के लिए उन्हें नहीं करना होगा ये काम


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News