प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ शिक्षा विभाग ने उठाया ये कदम

Tuesday, Apr 02, 2024-03:47 PM (IST)

पुंछ-राजौरी(धनुज): जम्मू संभाग के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने एक अहम कदम उठाया है। अगर कोई भी व्यक्ति स्कूल के खिलाफ अगर कोई शिकायत दर्ज करवाता है तो इसकी तुंरत जांच की जाएगी। इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू के डायरैक्टर ने एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में जनता को जानकारी दी गई है कि अगर किसी को भी किसी भी प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज करवानी हो या संस्थान के खिलाफ किसी प्रकार की कोई आपत्ति हो वह इसे पुंछ और राजौरी दोनों जिलों में या तो व्यक्तिगत रूप से या फिर ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। शिकायत दर्ज करवाने के लिए नीचे दिए इन दफ्तरों से संपर्क किया जा सकता है

यह भी पढ़ें :  सेना को सलाम : सड़क मार्ग बंद होने के बावजूद ऐसे घर पहुंचा फरहान का श’व

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, राजौरी-पुंछ
(मुख्यालय पुंछ में है)
Email id : jdpoonch123@gmail.com
जिला पुंछ और राजौरी में CBSE से जुड़े सभी स्कूल

मुख्य शिक्षा अधिकारी राजौरी
Email id: ceorajouri@gmail.com
जिला राजौरी में JKBOSE से जुड़े सभी स्कूल

मुख्य शिक्षा अधिकारी पुंछ
Email id : planningceopoonch@yahoo.com
जिला पुंछ में JKBOSE से जुड़े सभी स्कूल


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News