Jammu: जम्मू में फिर 40 डिग्री पहुंचा पारा, तपती गर्मी ने छुड़ाए पसीने, इन दिनों मिलेगी राहत
Friday, May 17, 2024-04:53 PM (IST)
जम्मू ( रविंदर ) : जम्मू में पारा लगातार बढ़ रहा है, जानकारी के अनुसार जिला में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। तापमान बढ़ने से सड़कों पर पड़ा तारकोल तक पिघल रहा है। गर्मी के बढ़ने से इसका आम जनजीवन पर खासा असर पड़ रहा है। रोजमराह के काम करने वाले लोगों के लिए यह गर्मी आफत बनकर बरस रही है। हालांकि जम्मू के ऊंचाई वाले इलाकों में रातें अभी भी ठंडी हैं लेकिन जम्मू में इस भीषण गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। जम्मू में दिन का पारा सामान्य से 2.4 डिग्री चढ़कर 39.3 और न्यूनतम तापमान 21.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ेंः गृहमंत्री Amit Shah पहुंचे Srinagar, बारामूला व अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों पर हुई चर्चा
जिला में तेज गर्मी के कारण दिन के समय बाजारों से ग्राहकों की भीड़ कम हुई है और लोग जरूरी खरीदारी के लिए शाम को घरों से बाहर निकल रहे हैं। लगातार मौसम साफ रहने से आगामी दिनों में गर्म हवाएं चलने की आशंका है।
मौसम विभाग ने 18 और 19 मई को जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है।