पूरे देश से जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर, Jammu Railway Station पर भी मिलेगी ये सुविधा
Friday, Jan 17, 2025-10:30 AM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर आधुनिक अवसंरचना का काम प्रगति पर है और इसके पुनर्विकास के तहत यहां प्लेटफार्मों की संख्या 3 से बढ़कर 7 हो जाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां कहा कि जम्मू रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास और यार्ड पुनर्निर्माण एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 जनवरी को जम्मू रेल मंडल का डिजिटल रूप से उद्घाटन करने के बाद कहा था कि भारतीय रेलवे आधुनिकीकरण, उन्नत सुविधाओं, संपर्क और रोजगार सहित 4 मापदंडों पर विकास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Breaking News : लगातार बढ़ रहा Rajouri में हो रही मौतों का सिलसिला, एक और ने तोड़ा दम
उन्होंने कहा कि इसके बाद जम्मू रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आधुनिकीकरण के अंतर्गत जल्द ही प्लेटफार्मों की संख्या 3 से बढ़ाकर 7 कर दी जाएगी। प्लेटफार्मों के अलावा वाशिंग पिट की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और लाइन क्षमता एवं प्रस्थान सुविधा के साथ 3 से बढ़ाकर 5 हो जाएगी। इसके अलावा सभी प्लेटफॉर्म धोने योग्य एप्रन से युक्त होंगे जो प्लेटफार्मों पर स्वच्छता और सफाई परिदृश्य में सुधार करेंगे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Breaking : इन रूटों पर नहीं चलेंगी Trains
रेलवे अधिकारियों ने कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सी.आर.एस.) ने कश्मीर को कन्याकुमारी से रेलवे के माध्यम से जोड़ने के सपने को पूरा करने के लिए नवनिर्मित 17 किलोमीटर लंबे कटड़ा-रियासी रेल ट्रैक को माल की सार्वजनिक ढुलाई एवं यात्री यातायात के लिए खोलने की मंजूरी प्रदान की है।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi जाने वाली Vande Bharat को लेकर बड़ी खबर, रेलवे विभाग ने लिया यह फैसला
जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला मार्ग सहित 742.1 किलोमीटर रेलवे लाइनें शामिल हैं। नए डिवीजन से जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी क्षेत्रों को पर्याप्त लाभ मिलने की उम्मीद है, जो शेष भारत के साथ बेहतर रेल संपर्क की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here