चाइना डोर को लेकर जम्मू पुलिस ने घर में मारा छापा, भारी मात्रा में गट्टू बरामद
Sunday, Aug 11, 2024-04:45 PM (IST)
जम्मू: जानलेवा प्रतिबंधित गट्टू (चाइना डोर) की चोरी-छिपे की जा रही बिक्री की सूचना पर पक्का डंगा पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी संख्या में चाइना डोर की चकरियां बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : कोकरनाग मुठभेड़: आतंकियों की मौजूदगी को लेकर IGP Kashmir ने जारी किया Update
जानकारी के अनुसार पक्का डंगा पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर पर ही गट्टू बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर के मंदिर में बोरियों में गट्टू छिपा कर रखे थे। पुलिस ने 30 के करीब चकरियां बरामद की हैं। आरोपी की पहचान विशाल गुप्ता निवासी कच्ची छावनी के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में फटा बादल, मची भारी तबाही
गौरतलब है कि हर वर्ष पतंगों के पर्व पर गट्टू की चपेट में आने के कारण दर्जनों लोग घायल हो जाते हैं और कइयों को अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। प्रशासन ने गट्टू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें : जम्मू पुलिस का Interstate Smuggler पर Action, बड़े रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना