Hit And Run Case : जम्मू पुलिस का बड़ा Action ! पढ़ें पूरी खबर
Wednesday, Jan 15, 2025-11:03 AM (IST)
जम्मू: दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में 3 जनवरी को हुए हिट एंड रन के मामले को पुलिस ने सुलझा कर वाहन को जब्त करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः Breaking : National Highway पर घटा दर्दनाक हादसा, 5 ने मौके पर ही तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति अभिजीत गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे लोगों के सहयोग से जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उपचार के दौरान घावों का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया था। मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।
यह भी पढ़ेंः Jammu में Blast, घरों से बाहर निकले लोग, मची भगदड़
इस दौरान पुलिस ने आरोपी को वाहन टिप्पर न. जेके02बी.एच.9527 सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान सलीम अहमद पुत्र अब्दुल रहमाना निवासी रामबन मौजूदा समय पटोली ब्राह्मणा, जम्मू के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi : खुल गए प्राचीन गुफा के कपाट, दर्शन होंगे या नहीं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here