J&K: गश्त पर निकली पुलिस टीम के हाथ लगा Smuggler,बरामद हुआ सामान

Saturday, Jan 04, 2025-07:40 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत, जम्मू पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस पोस्ट सिधरा की एक पुलिस टीम, सिधरा के वलियाबाद इलाके में नियमित गश्त कर रही थी, तभी उसे एक पैदल यात्री का संदिग्ध व्यवहार दिखाई दिया। रघूरा से सिधरा की ओर जा रहा यह व्यक्ति गश्त कर रही टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा।

ये भी पढ़ेंः  J&K: आज रात आएगी आफत,  Orange Alert जारी

पुलिस चौकी सिधरा के प्रभारी पीएसआई रोहित मिन्हास के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही व्यक्ति को पकड़ लिया। संदिग्ध की पहचान बाग हुसैन के रूप में हुई है, जो खानपुर राज बाग, कठुआ का निवासी है और वर्तमान में राघूरा, जम्मू में रह रहा है।

तलाशी के दौरान टीम ने उसके कब्जे से लगभग 8-9 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ बरामद किया हैं। जिसके तहत पुलिस स्टेशन नगरोटा में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/22 के तहत एफआईआर संख्या 05/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ेंः J&K में कई Trains रद्द, तो वहीं सेना की गाड़ी के साथ बड़ा हादसा, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News