Jammu News: किसानों पर पड़ी मौसम की मार, पकी फसल की कटाई रुकी

4/29/2024 7:51:19 PM

आर.एस. पुरा (मुकेश): क्षेत्र में मौसम का बदलता मिजाज गेहूं की कटाई के बीच खलल डालने का काम कर रहा है जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहीं हैं। आर.एस. पुरा में सोमवार को हुई  बारिश के बाद गेहूं की कटाई का काम रुक गया है। जमीन गीली होने से कंबाईन भी खेतों में नहीं आ रही है। किसानों ने बताया है कि फसल की कटाई का काम चल रहा था कि शुक्रवार शाम को मौसम खराब होने पर तेज आंधी के साथ बारिश होने पर किसानों को कटाई का काम रोकना पड़ा।

ये भी पढ़ेंः Handwada: आफत की बारिश , बाढ़ में फंसे कई लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

पीड़ित किसानों ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की कटाई का काम जोरों पर चल रहा था और ऐसे में बारिश ने जहां कटाई में खलल डालने का काम किया है, वहीं कटी हुई गेहूं भी भीग गई है। जिन लोगों ने गेहूं निकाल दिया है उनकी तूड़ी भी भीग गई है। एक किसान ने बताया है गेहूं की फसल पूरी तरह से पक गई है लेकिन मौसम बार-बार बदल रहा है जिससे कटाई का कार्य रुक गया है। अगर तेज बारिश होती तो कटी हुई गेहूं भी खराब हो सकती है। वहीं खेत गीला होने से अभी एक दो दिन कटाई का कार्य नहीं होगा ऐसे में किसान इंद्रदेवता से मौसम साफ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News