Jammu News: करोड़ों के बैंक घोटाले में 7 के खिलाफ Chargesheet दाखिल
Sunday, May 18, 2025-04:36 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले में 5 करोड़ रुपए के ऋण घोटाले में एक पूर्व बैंक प्रबंधक सहित 7 आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। एक अधिकारी ने कहा कि घोटाला 2023 में उजागर हुआ और 2 मुख्य षड्यंत्रकारी राजौरी में जम्मू और कश्मीर बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक जतिंदर सिंह और पुंछ में एकीकृत वाटरशैड प्रबंधन कार्यक्रम के बर्खास्त कर्मचारी सलीम यूसुफ भट्टी जेल में हैं।
ये भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi: भारत-पाक तनाव के बाद दरबार की नई तस्वीर... खुशी का नहीं रहेगा ठिकाना
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अपराध) बेनाम तोष ने बताया कि सिंह और भट्टी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ ताजा आरोपपत्र अपराध शाखा के विशेष जांच दल द्वारा राजौरी में भ्रष्टाचार रोधी विशेष न्यायाधीश की अदालत में दाखिल किया गया। अधिकारी ने बताया कि यह मामला जम्मू और कश्मीर बैंक के जम्मू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मोहम्मद शकील की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया, जिन्होंने आरोप लगाया था कि भट्टी और अन्य ने पुंछ में वाटरशैड समिति की लसाना शाखा के निष्क्रिय खातों को फिर से चालू कर दिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here