Jammu Kashmir घूमने आने वालों को अब मिलेगी राहत, इस युवक ने निकाला बढ़िया जुगाड़

Tuesday, Aug 27, 2024-11:19 AM (IST)

हंदवाड़ा(मीर आफताब): कुपवाड़ा के युवा ने अपने सपनों को पंख दिए। जहां अधिकांश शिक्षित युवा बढ़ती बेरोजगारी के कारण संकट में जी रहे हैं। वहीं हंदवाड़ा के वोधपोरा के एक शिक्षित युवा इरफान एजाज ने नौकरी मांगने के बजाय नौकरी देने का लक्ष्य रखते हुए अपना खुद का उद्यम स्थापित किया है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू के इस इलाके में दिखे संदिग्ध, VDC सदस्यों ने चलाई गोलियां

इस युवक ने सोपोर-कुपवाड़ा रोड के किनारे अपने गांव वोधपोरा में पुरानी तरह की झोपड़ियां बनाकर कश्मीरी संस्कृति को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। यहां पर पर्यटक आराम कर सकते हैं और अपने पसंदीदा भोजन का आनंद ले सकते हैं। झोपड़ियां प्राचीन कश्मीर का प्रमुख उदाहरण हैं और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करती हैं।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर: NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की सूची, जानें किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव

मीडिया से बात करते हुए मालिक ने कहा कि राजस्थान में अपनी पढ़ाई के दौरान उसे ऐसी झोपड़ियां मिलीं जो चिलचिलाती गर्मी से राहत देने का काम करती हैं। इसी के चलते उसने कश्मीर में पर्यटकों की सुविधा के लिए इन झोपड़ियों को बनाने का सोचा ताकि कश्मीर में घूमने आने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News